लाखों में बिके आम बेचने वाली इस लड़की के 12 आम, कहानी दिल को छू जाने वाली

By: Ankur Sun, 27 June 2021 3:26:58

लाखों में बिके आम बेचने वाली इस लड़की के 12 आम, कहानी दिल को छू जाने वाली

झारखंड के जमशेदपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया जहां 8 साल की बच्‍ची ने 12 आम लाखों रूपये में बेच डाले। इसके पीछे की कहानी दिल को छू जाने वाली हैं। यह कहानी अब सोशल मीडिया पर वायरल होती जा रही हैं। बच्ची ने इन पैसों से मोबाइल फोन ख़रीदा हैं ताकि वह ऑनलाइन क्लास ले सकें और पढ़ाई कर सकें। बच्ची के पास लॉकडाउन में क्लास लेने के लिए फोन नहीं था जिस कारन वह पढ़ाई नहीं कर पा रही थी जिसे देखते हुए वैल्युएबल एडुटेंमेंट कंपनी के वाइस चेयरमैन नरेंद्र हेते तुलसी कुमारी मदद के लिए आगे आए और उनकी मदद के लिए बेटे अमेया हेते ने तुलसी से 12 आम खरीदे और एक आम की कीमत दस हजार रुपये लगाई। इसके हिसाब से उन्होंने तुलसी को 1.20 लाख रुपये का भुगतान किया।

तुलसी को एक मोबाइल फोन और दो साल का इंटरनेट भी मुहैया करवाया गया जिससे वह ऑनलाइन पढ़ाई कर सके और उसे कोई परेशानी न आए। इस दौरान नरेंद्र हेटे और उनके पुत्र अमेया ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब तुलसी अपनी पढ़ाई फिर शुरू कर सकेगी।

इस मदद के बाद तुलसी के पिता श्रीमाल कुमार ने कहा कि नरेंद्र इस खराब समय में उनके लिए भगवान का रूप बन कर सामने आए हैं और अब उनकी बेटी आगे पढ़ सकेगी। तुलसी की मां पद्मनी देवी ने इस मौके पर नरेंद्र हेटेक का शुक्रिया किया। वहीं तुलसी अब इससे बहुत खुश है और वह अपनी आगे की पढ़ाई कर सकेगी। उसने का कि अब उसे आम नहीं बेचने होंगे। साथ ही उसने कहा कि उसके आम इतने मीठे होंगे कि उसकी जिंदगी बदल जाएगी पता नहीं था।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान : लगातार नई ऊंचाइयां छू रहे प्रेट्रोल-डीजल के दाम, कीमत पहुंची 110 रूपये प्रति लीटर के करीब

# उदयपुर : बेटे के कोरोना संक्रमित होने के बाद वृद्ध ने फांसी लगा की आत्महत्या

# देश में बढ़ता Delta+ Variant का खतरा, जानिए किस राज्य ने उठाए क्या कदम?

# उदयपुर : मां की संवेदनहीनता का शिकार हो रहा था 7 साल का बेटा, दर्ज हुआ मुकदमा

# हरियाणा में निकली बेहतरीन नौकरियां, आवेदन करना होगा ऑफलाइन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com